इन्दार पुलिस ने अपह्रत नाबालिक बालिका को दास्तयाब कर बलत्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - Kolaras

कोलारस - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पुलिस थाना इंदार में दिनांक 07.04.25 को फरियादी उम्र 42 साल निवासी कुशुअन थाना इन्दार ने अपनी लडकी उम्र 17 साल 10 माह को दिनांक 06-07.04.25 की दरम्यानी रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी रिपोर्ट पर से अप क्रमांक 75/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । 

अपह्रता एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं विजय कुमार यादव एसडीओपी कोलारस के निर्देशन मे थाना इंदार द्वारा अपह्रता एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम गठित की जाकर दिनांक 21.04.2025 को अपह्रता को दस्तयाब कर प्रकरण मे धारा 87, 64 बीएनएस 3/4 पोक्सो एक्ट ईजाफा की गई तथा अपहरण कर शादी करने एवं बलात्कर करने वाले आरोपी जितेन्द्र S/O मिश्रीलाल जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम कुशुअन थाना इंदार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 

इनकी रही भूमिका - थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, सउनि जयनारायण, प्रधान आरक्षक वहीद खान, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह जाट, आरक्षक आलोक सिंह, आरक्षक गणेश शंकर मांझी, आरक्षक शेलेन्द्र सिंह, ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म