सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के भोंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपारा की नवविवाहिता को दहेज के लिए ससुरालीजनों नर घर से निकाल दिया. इसकी शिकायत महिला ने आज एसपी ऑफिस से दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कौशल्या पत्नी नरेंद्र लोधी पुत्री पर्वत सिंह लोधी निवासी ग्राम जराय हाल निवासी ग्राम पिपारा थाना भोंती ने बताया कि 12 फरवरी 2024 को ग्राम जराय के नरेंद्र पुत्र संजीव लोधी के साथ उसका विवाह संपन्न हुआ था. पिता ने उनकी हैसियत के हिसाब से 7 से 8 लाख रुपए की शादी की थी लेकिन शादी के बाद पहली ही विदा के बाद उसे घर से निकाल दिया. उसके जेवरात भी छीन लिए. ससुराल वालों पर महिला ने 5 लाख नगदी और एक का मांगने के आरोप लगाए हैं।
महिला का कहना है कि
महिला ने बताया कि उसके पति नरेंद्र, ससुर संजीव लोधी, सास लीलावती, जेठ अवधेश लोधी, जेठ पवन लोधी, जेठानी राधा पत्नी अवधेश लोधी, जेठानी सोनम पत्नी पवन लोधी ककिया जेठ रघुराज पुत्र रोशन लोधी, ममयाससुर बृजेश लोधी बुढानपुर, मामी अवस्था पत्नी बृजेश लोधी निवासी बुढानपुर पर आरोप लगाए हैं. साथ ही एसपी से न्याय की मांग की है और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं.
Tags
Shivpuri