सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है पुलिस ने पोषण आहार केंद्र की कर्मचारी लक्ष्मी शर्मा, राधा पाल और भीम आर्मी के सुरेन्द्र राजे, ठाकुरलाल जाटव समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
मामला पोषण आहार केंद्र की सीईओ युक्ति शर्मा के खिलाफ धरना प्रदर्शन का है एसडीएम कार्यालय से प्राप्त शिकायत के अनुसार आरोपियों ने 4 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन की एक दिन की अनुमति ली थी लेकिन उन्होंने चार दिनों तक धरना देते रहे, जो कलेक्टर के आदेशों का उल्लंघन है।
इस मामले में एक रोचक तथ्य यह है कि धरना प्रदर्शन की मुख्य सूत्रधार पोषण आहार केंद्र की कर्मचारी शिवांगी शर्मा थीं उन्होंने भी सीईओ के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया, लेकिन एफआईआर में उनका नाम दर्ज नहीं किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Tags
Shivpuri