कोलारस में वायपास गलत जोड़ मार्ग एवं नगर की खस्ता हाल सड़क के कारण 100 से अधिक लोगो की मौत, बीते तीन दिन में गई दो की जान, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से कार्यवाही की उम्मीद -- Kolaras



द टुडे टाइम्स (इंडिया) कोलारस - कोलारस नगर में बनवे मार्ग कब बनेगा इसकी तो कोई गारंटी नहीं है किन्तु खस्ता हाल रोड़ एवं गुना, शिवपुरी जोड़ने वाले वायपास कट पोईन्ट फोरलाईन निर्माण कम्पनी द्वारा सही से न बनाये जाने के कारण कोलारस सहित यहां से गुजरने वाले करीब एक सैंकड़ा से भी अधिक लोग दुर्घटनाओं के चलते समय से पहले मौत के मुहं में समा चुके है कोलारस के स्थानीय लोगो का कहना है कि सड़क दुर्घटना में समय से पहले लोगो की जान न जाये इसके लिये केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से तत्काल कार्यवाही की मांग की है कि कोलारस नगर में हैवी बाहनों के गुजरने से नगर का मुख्य मार्ग में जगह जगह गड्डे हो चुके है साथ ही शिवपुरी एवं गुना को जोड़ने वाले फोरलाईन के कट पोईन्ट यदि सही हो जाये  तो समय से पहले मौत के मुंह में समाने वाले लोगो की जान बचाई जा सकती है।

बीते तीन दिन में उजड़े दो घर - कोलारस नगर की खस्ता हाल रोड़ एवं गुना-शिवपुरी को जोड़ने वाले फोरलाईन के दोनो कट पोईन्ट सही न बनने के कारण मंगलवार से लेकर शुक्रवार के मध्य तीन दिनों के अंदर एक महिला सहित एक युवक समय से पहले सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो गये पहली सड़क दुर्घटना 06 मई को हुई जिसमें जाट होटल के सामने रोंग साइड आ रहे बाइक सबार ने ग्राम मोहराई निवासी सीताराम यादव के दामाद औतार यादव गलत कट पोईन्ट के चलते दुर्घटना का शिकार हुये अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया दूसरी सड़क दुर्घटना शुक्रवार की शाम कोलारस नगर में नरेन्द्र धाकड़ की दुकान के सामने घटी जिसमें रोड़ में गड्डे के कारण स्कूटी से लुकवासा से अपने घर के लिये कोलारस आ रही अंजली पत्नि दीपक जैन निवासी कोलारस की सड़क दुर्घटना में व्रेन हेम्रेज के चलते दुखद मौत हो गई कुल मिलाकर कोलारस नगर की खस्ता हाल रोड़ एवं गलत कट पोईन्ट के चलते बीते तीन दिनों में दो घर सड़क दुर्घटना के चलते उजड़ चुके है नगर के लोगो ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से हस्तक्षेप कर दोनो मार्ग एवं कट पोईन्ट को ठीक कराने की मांग की है।

पूर्व विधायक रघुवंशी के कार्यकाल में हुआ था सड़क मरम्मत एवं कट पोईन्ट का कार्य  - कोलारस नगर से होकर गुजरने वाले पुराने हाईवे जिसकी दूरी फोरलाईन को जोड़ने के लिये करीब 05 किमी है उक्त मार्ग पर सड़क मरम्मत का कार्य पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के कार्यकाल में हुआ था उसके साथ ही उसी दौरान शिवपुरी को जोड़ने वाले कट पोईन्ट का भी कार्य हुआ किन्तु दोनो ही स्थानों पर कट पोईन्ट सही नहीं बनने तथा नगर में थीम रोड़ न होने से आये दिन दुर्घटनाऐं हो रही है हेवी बाहनों के निकलने से रोड़ उखड़ चुकी है केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को इस संबंध में तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है जिसके चलते बदरवास की तरह कोलारस नगर में टीक से कट पोईन्ट तथा मोहना की तरह नगर में वनवे थीम रोड़ का निर्माण जल्द प्रारम्भ होने से पूर्व नगर की खस्ता हाल सड़क की निर्माण किया जाना चाहिये जिससे प्रति दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लग सके कोलारस की तुलना में बदरवास की बात करे तो कट पोईन्ट सही बनने तथा नगर की रोड़ ठीक होने के कारण कोलारस की तुलना में बदरवास में सड़क हादसे 10 प्रतिशत से भी कम है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म