11 दिन की विदेश यात्रा के बाद बुधवार को लौटे कोलारस विधायक यादव - Kolaras



द टुडे टाइम्स (इंडिया) कोलारस - कोलारस विधायक महेन्द्र यादव विधायक बनने के बाद पहली बार 11 दिन की विदेश निजी यात्रा पर परिजनों के साथ 27 अप्रैल को दिल्ली से विदेश के लिये रवाना हुये थे कोलारस विधायक यादव के पर्सनल सेकेट्री ने प्रेस विज्ञाप्ति में जानकारी देते हुये बताया कि विधायक यादव रिस्तेदारी के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे जहां से शाम को अपने निजी निवास ग्राम खतौरा पहुंचे गुरूवार से शादी विवाह सहित विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर आ रहे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कोलारस विधायक यादव मौजूद रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म