सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के थाना नरवर पुलिस द्वारा अपराध क्र 72/2025 मे अपह्रत बालिका को ऑपरेशन मुस्कान के तहत सुरक्षित दास्तयब किया ।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जिला शिवपुरी संजीव मुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देशन मे एवं शिवनारायण मुकाती एसडीओपी अनुभाग करैरा जिला शिवपुरी के मार्ग दर्शन में थाना नरवर पुलिस को टीम घठित कर अपहर्ता को तत्काल दस्तयाव करने के निर्देश दिये थे।
थाना नरवर पर दिनांक 28.03.25 को फरियादी उम्र 55 साल निवासी बार्ड क्र 01 अंगोलीचक थाना नरवर जिला शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 17 साल 9 माह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्र 72/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना मुस्कान अभियान के तहत आज दिनांक 22.05.25 को अपर्हता उम्र 17 साल 9 माँह निवासी बार्ड क्र 01 अंगोलीचक थाना नरवर जिला शिवपुरी को टीम गठित कर दस्तयाव किया गया है।
सराहनीय भूमिका निरी. विनय यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि अंजना खरे, प्र.आर. 322 सोनू यादव, आर. 217 विपिन यादव, आर. 49 अजय माँझी, आर. 914 अवदेश भारद्दाज, आर. 400 परिमाल कुशबाह, आर. 112 हुकुम सिंह, आर. 872 सायल खाँन, आर. 952 गौरव जाट, महिला आर. 1088 क कीर्ती मोर्य, आर, 627 धर्मेन्द्र सिहं, आर. चालक 942 राजवहादुर चौकोटिया महिला सैनिक सखी आदिवासी की सराहनीय भूमिका रही है।
Tags
Shivpuri