शिवपुरी - शिवपुरी जिले के प्रख्यात धार्मिक स्थल परमहँस आश्रम बिनेगा पर ब्रह्मलीन परमहँस स्वामी श्री बज्रानंद जी महाराज की पुण्यतिथि पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन संत श्री पथरानंद जी महाराज के सानिंध्य में किया जा रहा है।
भण्डारा 24 मई शनिवार 2025 को प्रात: काल 7 बजे ब्रह्मलीन परमहंस स्वामी श्री बज्रानंद जी महाराज की समाधी पर भजन, पूजन एवं आरती कर प्रारंभ होगा जो संध्या समय शाम 6 बजे तक अनवरत चलेगा भण्डारे के दौरान भजन, पूजन एवम सत्संग का आयोजन आश्रम में चलता रहेगा इस दौरान शिवपुरी जिले भर के एवम जिले के बाहर तथा अन्य प्रांतों से भी संत महात्मा आश्रम मैं पधारेंगे जिनका दर्शन लाभ समस्त धर्म प्रेमी बन्धुओं एवं भक्तों को प्राप्त होगा।
सभी भक्तगण, धर्मप्रेमी बंधु एवं आमजन अपने ईष्ट मित्रों सहित इस भण्डारे में प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक सादर आमंत्रित हैं।
सादर सूचनार्थ
समस्त भक्तगण
ॐ श्री परमहँस आश्रम बिनेगा
Tags
Shivpuri