अवैध रुप से गांजा का परिबहन करने बाले दो आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 130 ग्राम गांजा पुलिस ने किया जप्‍त - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - बाहन चैकिंग के दौरान दिनारा पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध रुप से गांजा का परिबहन करने बाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 130 ग्राम गांजा एवं एक मोटरसाइकिल कुल मसरूका 121679 रुपए का जप्त किया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन मे तथा एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती जी के मार्गदर्शन मे जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्द चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर से थाना दिनारा पुलिस द्वारा घटना स्थल झांसी - शिवपुरी हाईवे रोड भगवती मैरिज गार्डन के पास से आरोपी उदय सिंह कुशवाहा पुत्र तुलसीराम कुशवाहा उम्र 34 साल निवासी ग्राम कटीली थाना जिगना दतिया के कब्जे से 01 किलो 613 ग्राम एवं एक होन्डा साईन मोटर साईकिल क्रं. MP 32 MC 1887 कीमती 90,000 रुपये एवं आरोपी अनुरुद्ध उर्फ ध्रुव पुत्र रामप्रताप यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम जोहरया के कब्जे 01 किलो 517 ग्राम पाया गया कुल गांजा 03 किलो 130 ग्राम कीमत 31679 रु. का जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। वापसी पर आरोपीगणो के विरूद्ध थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक 119/2025 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि सोवरन सिंह सिसोदिया, प्र.आर. सेवाराम पाण्डेय, आर. अरविन्द मांझी, आर. आशीष शर्मा, आर. नंदकिशोर शर्मा, आर. विकास दुबे, आर. चालक मनीष गोस्वामी, सैनिक विशाल शर्मा की सहानीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म