ट्रक ने बाइक सवारों में मारी टक्कर, बदरवास तहसीलदार ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल - Badarwas


देवेन्द्र शर्मा बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित बदरवास तहसील के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति में टक्कर मार दी सूचना के बाद पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस परगना क्षेत्र के पुलिस थाना बदरवास क्षेत्र में हादसे में गुना जिले के रहने वाले पिस्ता बाई पत्नी श्रीलाल धाकड़ घायल हो गए।इस दौरान मौके से गुजर रहे बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े पति-पत्नी को देख अपनी गाड़ी को रुकवाकर एंबुलेस का इंतजार न करते हुए खुद अपनी कार से दोनो पति-पत्नी को बदरवास अस्प्ताल लेकर पहुचें। जहा उनका उपचार जारी है।

बताया गया है बदरवास थाना क्षेत्र के दीगोद गांव से अपनी नंनद के घर से लौटकर वापिस अपने घर जा रहे थे।इस दौरान यह हादसा घटित हो गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म