कोलारस - अभी किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त एसडीएम को खाद वितरण केंद्र पर व्यवस्था पर निगरानी के निर्देश दिए हैं कही भी अनियमितता नहीं होना चाहिए।
कोलारस एसडीम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि कोलारस में पवन ट्रेडर्स नामक दुकान पर डीएपी खाद स्टॉक होने की सूचना मिली, तब तत्काल मौके पर राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने दबिश दी निरीक्षण में दुकान में 40 बोरे डीएपी खाद के होना पाया गया जिसके भंडारण के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले थे दुकान के मालिक सीताराम गुप्ता से इस संबंध में जानकारी ली गई।
ना ही पीओएस मशीन में स्टॉक संबंधी कोई जानकारी पाई गई ऐसी स्थिति में यह कार्य विधि विरुद्ध पाए जाने पर संबंधित दुकान पवन ट्रेडर्स को तत्काल प्रभाव से सील बंद किया गया।
इसके अलावा किसानों को डीएपी खाद बोरे की कीमत 1350 रुपए है जबकि किसानों को 1600 रुपए में बेचा जा रहा था इस मामले में प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है और पवन ट्रेडर्स मालिक सीताराम गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Tags
Kolaras