ऑपरेशन सिंदूर के तहत ITBP के DIG सहित महिला सैनिकों का सम्मान, मंगलवार को निकलेगी तिरंगा यात्रा - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - ऑपरेशन सिंदूर के तहत आईटीबीपी के डीआईजी सहित पुरुष जवान एवं महिला सैनिकों का महिला समन्वय ग्रुप मातृशक्ति के द्वारा सम्मान किया गया. ऑपरेशन सिंदूर की गूँज अभी थमी नहीं है और देश की वीर नारियां अब तिरंगा थामे मैदान में है भारतीय सेवा की शौर्य गाथा और अद्भुत सफलता को नमन करते हुए आइटीबीपी में पदस्थ डीआईजी महेश कलावत, सैनिक ममता, सैनिक संध्या, सैनिक प्रियंका, सैनिक काजल, सिपाही ज्योति सभी महिला सैनिकों का सम्मान किया गया.

इसी क्रम में ऑपरेशन सिंदूर के तहत 20 मई को राजेश्वरी मंदिर से गुरुद्वारा चौराहे से माधव चौक तक एक ऐतिहासिक भव्य और देशभक्ति से ओतप्रोत भक्ति तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें शिवपुरी की सभी महिलाएं एकत्रित होकर यात्रा में शामिल होंगी. आज के इस प्रोग्राम में सफल मंच संचालक समाजसेवी किरण उप्पल ने किया।

जिसमें सुषमा पांडे, सुंदरी चौहान, पिंकी गोस्वामी, आरती जैन, गोपाल कृष्ण गौर बबलू, मनोज एवं समस्त आईटीबीपी के जवान सम्मिलित हुए इसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने महिला समन्वय ग्रुप की महिलाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म