द टुडे टाइम्स (इंडिया) कोलारस - कोलारस नगर में संचालित गुरुकुल अकादमी द्वारा लगातार प्रति वर्ष सर्वोत्तम रिजल्ट प्रस्तुत किया जाता रहा है संस्था संचालक अंशुल बैरागी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष संस्था से पूर्वी तिवारी ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त सुहाना गोयल 93% प्रिंस दांगी 91% अयान खान 88% अबदेश धाकड़ 87% लक्ष्मी कुशवाह 88 % मयंक सोनी 85% इसके अतिरिक्त भी सभी छात्रों ने उत्तम अंक प्राप्त के अपने कोचिंग संस्थान गुरुकुल अकादमी एवं कोलारस नगर का नाम रोशन किया है ।
Tags
Kolaras