निजी दुकान पर मिला डीएपी खाद का स्टॉक, प्रशासन की टीम ने दुकान को किया सील - Kolaras


कोलारस - कोलारस तहसीलदार ने शिवपुरी कलेक्‍टर रविन्‍द्र कुमार चौधरी के आदेश के पालन में खाद को लेकर निजी दुकान में खाद के स्‍टॉक पर कार्यवाही की गई बता दे कि अभी किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त एसडीएम को खाद वितरण केंद्र पर व्यवस्था पर निगरानी के निर्देश दिए हैं। कही भी अनियमितता नहीं होना चाहिए। 

कोलारस एसडीम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि कोलारस में पवन ट्रेडर्स नामक दुकान पर डीएपी खाद स्टॉक होने की सूचना मिली, तब तत्काल मौके पर राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने दबिश दी। निरीक्षण में दुकान में 40 बोरे डीएपी खाद के होना पाया गया जिसके भंडारण के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले ना ही पीओएस मशीन में स्टॉक संबंधी कोई जानकारी पाई गई ऐसी स्थिति में यह कार्य विधि विरुद्ध पाए जाने पर संबंधित दुकान पवन ट्रेडर्स को तत्काल प्रभाव से सील बंद किया गया है।

दुकान को किया सील्ड 

आज गुरुवार दिनांक 15/05/25 को राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान पवन ट्रेडर्स प्रो श्री सीताराम गुप्ता की दुकान पर 40 बैग DAP के अवैध रूप से रखे पाए गए जिसके बाद पंचनामा तैयार कर दुकान को सील्ड कर दुकान मालिक को नोटिस दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म