कोलारस - कोलारस पुलिस थाने में दिनांक 09.05.25 को फरियादी उमाचरण धाकड पुत्र धनीराम धाकड उम्र 43 साल निवासी राई रोड उपकार क्लीनिक कोलारस थाना कोलारस जिला शिवपुरी ने अपने मानीपुरा स्थित गोदाम से अज्ञात आरोपी द्वारा दिनांक 06-07.05.2025 के रात्रि करीब 8 बजे से सुबह 5 बजे के 40 कट्टे सोयाबीन के एवं 10 कट्टे धनिया कीतम करीब 1,40,000 रुपये के चोरी करने की रिपोर्ट लेख कराई थी जिसपर से अपराध क्रमांक 165/2025 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था निर्देश के पालन में थाना प्रभारी कोलारस द्वारा टीम बनाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु भेजा गया जिसमें संभावित स्थानों पर पुलिस द्वारा दविश दी गई एवं जगह जगह अपने मुखबिरतंत्र को सक्रिय किया जाकर आज दिनांक 10.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपीगण छोटू पुत्र हरवीर जाटव उम्र 19 साल नि0 शर्मा होटल के सामने मानीपुरा कोलारस, विकास उर्फ विक्की पुत्र भरोसी जाटव उम्र 24 साल निवासी ठर्री मोहल्लाश कोलारस थाना कोलारस जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया जाकर मैमोरेण्डम लिये गये जिन्होंने अपने साथ विक्की उर्फ करिया जाटव के साथ मिलकर दिनांक 06-07.05.2025 की रात्रि में मानीपुरा शर्मा होटल के पास बने उमाचरण धाकड के गोदाम से सोयाबीन व धनिया के कट्टों को चोरी कर छोटू की मोटर साईकिल से एबी रोड किनारे स्थित बंद पडा लाल होटल एबी रोड बायपास कोलारस छिपाकर रखना बताया । आरोपी विकास उर्फ विक्की जाटव के कब्जे से 11 कट्टे सोयाबीन के एवं 9 कट्टे धनिया कीमती करीब 51000 रुपये एवं आरोपी छोटू जाटव के कब्जे से 18 कटटे सोयाबीन कीमती करीब 54000 के मौके पर कुल मसरुका 01 लाख 05 हजार रुपये का जब्त किया गया एवं आरोपीगणों को आज दिनांक को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है ।
उपरोक्त कार्यवाही में - निरी. रवि चौहान थाना प्रभारी कोलारस, सउनि गुनेश्वर पेकरा प्रआर. विपिन भदौरिया, प्रआर. नरेश दुबे , प्रआर. डेनी कुमार, आर. राहुल परिहार आर देशराज राठौर, आर दीपक जाट आर. ओमसिह आर. नाहर सिंह, आर. योगेश मांझी, आर. सौरभ पचौरी की विशेष भूमिका रही है ।