कोलारस परगने में अवैध सिंध नदी की रेत का कारोबार खुलेआम रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा है बता दे कि विगत दिवस पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भी इस अवैध रेत के काले कारोबार को लेकर मुददा उठाया था साथ ही जनप्रतिनिधियों पर मिली भगत के आरोपी भी लगाये थे बता दे कि कोलारस विधायक सहित भाजपा के अन्य कई बड़े चहरो पर सिंध नदी के अवैध रेत के कारोबार को लेकर आरोप लगते रहे है कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से कोलारस परगने में अवैध रेत के कारोबार में जनप्रतिनिधियों के संरक्षण के चलते कोई प्रशासनीक कार्यवाही न होने जैसे गम्भीर आरोप लगते रहे है।
कोलारस परगने में चले रहे अवैध रेत के काली कारोबार पर प्रशासन को रोक लगाने के लिये कई अहम फैसले लेते हुये कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
लाल मुरम का अवैध कारोवार - कोलारस परगने में केवल अवैध सिंध रेत का ही नहीं बल्कि उससे बड़े पैमाने पर लाल मुरम का अवैध कारोबार रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा है कोलारस नगर में खुलेआम लाल मुरम का अवैध कारोबार प्रशासन की आंखों में धूल झोककर किया जा रहा है अवैध लाल मुरम के काले कारोबार करने वाले माफियाओं द्वारा कई शासकीय भूमि को तालाम में बदल दिया उदाहरण के लिये कोलारस से लगे हुये सनवारा, राई बैड़ारी, टीला, डोंगरपुर जैसे क्षेत्रों से अवैध लाल मुरम का काला कारोबार माफियाओं द्वारा किया जा रहा है प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
कोलारस नगर में धड़ल्ले से खुलेआम संचालित है अवैध फड़ - कोलारस नगर में मजदूरो का खून चूसने का कार्य कर रहे अवैध फड़ संचालक जो खुलेआम कोलारस नगर मे कई स्थानों पर संचालित है उदाहरण के लिये कोलारस नगर के मानीपुरा में सबसे बड़ा गढ़ बना हुआ है प्रशासन को इन अवैध फड़ संचालकों पर लगाम लगाने के लिये इनकी जांच कर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।