सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले की सिटी कोतवाली सीमा क्षेत्र में एक कुएं में सड़ी गला मिला शव जहां लाश की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 20 से 25 दिन पुरानी हो सकती है लाश पुरुष की बताई जा रही है इस कुंए से दुर्गंध आने के बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बताया जा रहा है कि एक बकरी चराने वाले ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी।
कोतवाली थाने मे पदस्थ एसआई सुमित शर्मा ने बताया की आज शनिवार की सुबह 9:00 बजे एक बकरी चराने वाले ने सूचना दी कि बडौदी जेल के पास स्थित कुएं में से लगातार बदबू आ रही है जब उसने कुएं में झांककर देखा तो उसे इंसान की लाश जैसा कुछ प्रतीत हुआ।
मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने इस लाश को निकलवाया बताया जा रहा है कि लाश गल चुकी है प्रथम दृष्टया यह लाश किसी पुरुष की दिख रही है लाश के पास ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान स्पष्ट हो सके फिलहाल पुलिस ने उसे पीएम हाउस पहुंचा दिया और इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।