सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के दिनारा पुलिस थाने में दिनांक 14.01.2025 को फरियादी द्वारा अपनी नाबालिक बच्ची उम्र 16 साल के घर से बिना बताये चले जाने के संबध मे थाने पर रिपोर्ट किया उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक- 19/2025 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन मे तथा एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती के निर्देशन मे चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 12.05.2025 को अपहृत बालिका को इंदौर से दस्तयाब कर न्यायायलय करैरा मे कथन कराये गये बाद अपहृता के कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 64(2) (एम) बीएनएस 5 (एल) /6 पाक्स एक्ट इजाफा की गई दिनांक 13.04.2025 को घटना के आरोपी आनंद पुत्र कोमल आदिवासी उम्र 20 साल निवासी दबरा चक थाना दिनारा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि विनोद गौतम, प्रआर दीपक उपाध्याय, आर. मनोज यादव, आर. पीकेश कुमार की सहानीय भूमिका रही।
Tags
Shivpuri