सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के पुलिस थाना दिनारा द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्रत नाबालिक बालिका को करैरा झांसी हाईवे से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
दिनांक 24/4/2025 को फरियादी द्वारा थाना दिनारा पर रिपोर्ट किया की उसकी नाबालिग बालिका बिना बताये कहीँ चली गई है जिस पर से थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक 106/ 25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ नाबालिक बालिका को जल्द से जल्द दस्तक करने हेतु निर्देश दिए गए थे जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करेरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना दिनारा द्वारा कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिक बालिका को करेरा झांसी शिवपुरी हाईवे से सुरक्षित दस्तयाव किया किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी थनरा उनि भावना राठौड, आर. रामअवतार लोधी, आर. बलवीर बघेल, आर. धर्मेन्द्र यादव की सहानीय भूमिका रही।
Tags
Shivpuri