4% डीएका एरिया का भुगताननहीं कर रहा करेरा नरवर पिछोर, खनियाधाना के संकुल केंद्र पर नहीं मिला एरिया की एक भी किस्त का भुगतान
शिवपुरी - इस समयशिवपुरी में जिले में शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके हैं शिक्षा विभाग मेंबिना सुविधा शुल्कके कोई काम नहीं हो रहाहैशिवपुरी जिले में शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर प्रताडित हो रहा है।
मध्यप्रदेश सरकार ने 4% DAके भुगतान के आदेश आठ माह पहले कर चुके हैं लेकिन शिवपुरी जिले के पिछोर खनियाधाना नरवर करेरा के संकुल केंद्र में एरियर भुगतान की एक भी किश्त का भुगतानआज दिनांक तक नहीं किया गया है इससे प्रतीत होता है कि शिक्षकों ने अभी तक सुविधा शुल्क नहीं दिया इसलिए एरियर को अटका रखा है प्रेस विज्ञप्ति में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक राजेंद्र पिपलोदा एवं राज्य शिसक सघ केजिला अध्यक्ष . स्नेह रघुवंशी राजकुमार सरैया ने बताया किशिवपुरी जिले मेंशिक्षा विभाग इस समयभ्रष्टाचार कागढ़ बन गया शिवपुरी जिले में कई संकुल केंद्र पर ५% का भुगतान हो चुका है जिसमें शिवपुरी कोलारस बदरबार बदरवास पोहरीजो बधाई के पात्र है लेकिन दूरदराज के संकुल केंद्रमेंभ्रष्टाचार की बुआ रही है इसके संबंध मेंराज्य कर्मचारी संघ नेजिला शिक्षा अधिकारीश्री समर सिंह राठौर से भी मिल चुके हैं लेकिन परिणामजीरो सामने आया है कर्मचारी नेताअरविंद सरैया ने बताया कई शिक्षक अपनी पदस्थापनाके लिए 7 महीने से भटक रहे हैंफिर भी उनकी पोस्टिंग नहीं की गई शिवपुरी जिले मेंकरीब 8000 से अधिक शिक्षकों को क्रमोन्नति एरियर शिवपुरी जिले के एक भी संकुल केंद्र नेइसका भुगतान नहीं किया हैएरिया का भुगतान4 माह पहले होना थालेकिन आज दिनांक तकएरिया के लिए शिवपुरी जिले के शिक्षक संकुल केदो केचक्कर काट रहे हैंऐसा लग रहा है किशिवपुरी जिले में संकुल प्रभारी ताना साह हो चुके हैं तथा कई शिक्षकों कोक्रमाणोती लगवाने के लिएभीसंकुल प्रभारी एवं बाबुओंके चक्कर काट रहे हैं ऐसे कईशिक्षकों को सातवें वेतन का एरिया भी नहीं दिया गया हैजिले मेंऐसा एक भी संकुल नहीं हैजिस मैसेज चेक होगी समस्या ना हो होमध्य प्रदेशराज्य कर्मचारी संघ ने शिवपुरी जिले के के संवेदनशील जिलाधीश रविंद्र चौधरी एवं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर से हस्तक्षेप करने कीमांग की है अगर अति शीघ्र शिक्षकों कोन् याय नहीं मिला तो मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला कलेक्ट कार्यालय शिवपुरी के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन करेगामांग करने वालों मेंमध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष हरभजन कौर भारतीय मजदूर संघ फतेह सिंह गुर्जर बंदना शर्मा राजेश पाठक बृजेंद्र कुल्लू'भार्गवकीरत सिंह लोधी सुनील गुप्ता पिछोर उमाशंकरचौरसिया सहसंयोजक मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ नरब इरसाद कुररेशी प्रदेश उपाध्यक्ष Mp शासकीय शिक्षक संघ सुनील तिवारी संजय त्रिवेदी अशोक वर्मा पटवारी।
Tags
Shivpuri