सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले खनियाधाना क्षेत्र में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना खनियाधाना पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिया।
रात्री के समय पुलिस रात्रि गस्त मे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में दिनांक 01/06/2025 की रात्री मे एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा थाना खनियधना का औचक निरीक्षण किया।
एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्री गस्त को चैक करते हुये थाने का औचक निरीक्षण कर निम्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए
1.थाने में रात्रि दफ्तर ड्यूटी में आरक्षक विकास चौधरी उपस्थित मिला।
2.बुलाए जाने पर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा उपस्थित थाना आए।
3.थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर को चेक किया एवं टीप लगाई,वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के क्रम रोजाना गणना में नवीन कानून की जानकारी दी जा रही है।
4.थाने के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए ।
5.थाने की हवालात में कोई बंदी नहीं पाया गया।
6.रात्रि गश्त में लगे बल को अच्छे से गश्त करने के निर्देश दिए।
Tags
Shivpuri