बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने तत्परता से 12 घण्टों के भीतर बाथम को किया गिरफ्तार - Shivpuri


शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले पोहरी थाना पुलिस द्वारा अप.क्र. 162/25 मे बलात्कार के आरोपी रामकिशन बाथम को 12 घण्टों के भीतर गिरफ्तार किया।

दिनांक 04.05.2025 को पीडिता कि रिपोर्ट पर से आरोपी रामकिशन पुत्र फूल सिंह बाथम उम्र 23 साल निवासी ग्राम सालोदा थाना पोहरी के खिलाफ थाना पोहरी पर अप.क्र. 162/25 धारा 65(1) बी.एन.एस 5/6 पाँक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौङ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पोहरी संजय चतुर्वेदी  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोहरी निरी. रजनी सिंह चौहान के द्वारा एक टीम गठित की गई आज दिनाँक 05.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण के आरोपी रामकिशन पुत्र फूल सिंह बाथम उम्र 23 साल निवासी ग्राम सालोदा थाना पोहरी को उसके घर से घेराबंदी कर पकङा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 

इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर प्रआर 630 राजीव छारी आर 813 सदन भिलाला आर 334 राघवेन्द यादव आर 1048 कुलदीप आर 1134 अरविन्द आर 1098 सियाराम की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म