शिवपुरी - शिवपुरी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. शिवपुरी की सम्बद्ध 86 पैक्स समितियों के माध्यम से सोमवार को कुल 136 कृषको को राशि रूपये 28.19 लाख का ऋण वितरण किया जा चुका है साथ ही कृषको बकाया ऋण राशि के विरूद्ध ऋण बसूली राशि 30.11 लाख जमा की गयी है।
बैंक द्वारा मार्कफेड से उठाये गये उर्वरक की राशि का संपूर्ण भुगतान कर दिया गया है मार्कफेड की नगद खाद की राशि का 282.62 लाख एवं कमीशन राशि 4.93 लाख है शेष खाद 1.96 मै. टन की राशि 0.50 लाख रूपये है जिले में 30 जून तक 3148 कृषकों को 475.13 लाख का रासायनिक उर्वरक परमिट के माध्यम से कृषि ऋण के रूप में उपलब्ध कराया गया है समस्त कृषको से अपील है कि संबंधित संस्थाओं से मांग अनुसार परमिट पर उर्वरक प्राप्त कर सकते है।
Tags
Shivpuri