शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में लेटरल काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम दिनांक 30 जून - Shivpuri



शिवपुरी :- तकनीकी  शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज छत्री रोड़  शिवपुरी में 12वी गणित विषय और आईटीआई (2 वर्षीय) डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र लेटरल एंट्री से सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु dte.mponline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन उपरांत, चॉइस फिलिंग कर इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 3 वर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए संस्था के मो.नम्बर – 7000149795, 9479815947, 9424417093, 9039219514 पर संपर्क कर सकते है तथा संस्था समय 10:30 से 5 बजे तक काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म