पिता-पुत्र की पीट पीट कर दी हत्या 36 घंटे से थे लापता, कुएं में मिले शव - Shivpuri

शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ-राजपुर गांव का मामला है जहां पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम कछौआ में पिता - पुत्र हरगोविंद लोधी उम्र (50) और पुष्पेंद्र लोधी उम्र (24) साल 36 घंटे से लापता थे शुक्रवार शाम को खेत पर काम करने गए थे, लेकिन रात भर नहीं लौटे शनिवार सुबह खेत पर उनकी रक्त से सनी चप्पलें, तोलियां और टूटा हुआ मोबाइल मिला परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिश्तेदारों पर आरोप लगाया था।
परिजनों का कहना था कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है और आरोपियों ने पहले भी हरगोविंद पर हत्या और पास्को एक्ट का केस दर्ज कराया था, जिसमें वे जेल भी गए थे और बाद में कोर्ट से बरी हुए थे। परिजनों ने ज्ञान सिंह, शीलचंद्र, चिंटू, ब्रखभान और पुन्ना पर हत्या की आशंका जताई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी आज रविवार को उनकी डेड बॉडी मिली है।

इनका कहना

पिछोर पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि गडरोली के एक कुएं में दोनों डेड बॉडी मिली है और चोट के निशान मिले हैं ऐसा प्रतीत होता है जैसे उनकी मारपीट कर हत्या कर दी है फिलहाल जांच कई सबूत हाथ लगे हैं जांच जारी है जल्द ही खुलासा होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म