नाबालिग अपहृत के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा बालिका को सुरक्षित ढूढकर परिजनों को सौंपा - Shivpuri

शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध कमांक 454/25 मे अपहृत नाबालिग बालक को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 27.06.25 को फरियादी उम्र 40 साल निवासी ग्राम कीरतपुर थाना सवलगढ जिला मुरैना हाल छोटा लुहारपुरा थाना देहात जिला शिवुपरी ने अपने लडके उम्र 15 साल के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी उक्त प्रकरण में बालक के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अपराध कमांक 454/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया मामले की अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी अपहृत नावालिग बालक की तलास पतारसी हेतु टीम गठित कर रवाना की गई जो बालक के संबंध लगातार तलाश की जाकर बालकों को महज 24 घण्टे के भीतर दिनांक 28.06.25 को दस्तयाव किया गया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालक की दस्तयावी की गई ।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, उनि. सुमित शर्मा, प्रआर.152 जयकिशन राणा, प्रआर. 806 रवि कुमार, आर. 676 कुलदीप चतुर्वेदी की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म