कोलारस - कोलारस जो की गुना लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा है जहां ढाई लाख से भी अधिक मतदाता निवास करते हैं गुना लोकसभा के अंतर्गत आने वाली कोलारस विधानसभा जहां दो बड़ी तहसील है कोलारस एवं बदरवास जहां के लोगों को गुना से आगे तथा ग्वालियर से आगे जाने के लिए मत्र कुछ ही ट्रेन है रुकती हैं जिनमें सुपर फास्ट ट्रेनों के ओवरटेक करने के चलते कोलारस से ग्वालियर जाने में 2 की जगह 6 घंटे तक समय लग जाता है इसी तरह गुना की बात करें तो गुना जाने में 1 घंटे के स्थान पर 2 से 3 घंटे का समय लगता है उसका सबसे बड़ा कारण ग्वालियर से लेकर इंदौर के बीच सिंगल लाइन का होना तथा इस रुड पर कई सुपरफास्ट ट्रेनो एवं माल गाड़ियों के गुजरने के कारण जगह-जगह ट्रेनों को पीटा जाता है जिसके चलते ग्वालियर से गुना जाने में बसों से दोगुना समय तक लग जाता है गुना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मांग है कि कोलारस एवं बदरवास के लोगों का भी दर्द समझें और रुठियाई तथा राजा की मंडी की तरह यहां से गुजरने वाली प्रत्येक ट्रेनों का स्टॉपेज कोलारस एवं बदरवास में होना चाहिए तथा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की जगह ग्वालियर से इंदौर के बीच डबल रेल लाइन होना चाहिए जिससे क्षेत्र के लोगों को दूसरे स्थान पर जाने के लिए बसों की तुलना में दोगुना समय खराब ना करना पड़े।
Tags
Kolaras