शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने धर्मेंद्र गुप्ता के इकलौते घर के चिराग को बुझाया - Kolaras

कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस में एक हृदय विदारक सड़क हादसे में घर के इकलौते युवक की मौके पर ही मौत हो गई यह घटना तब हुई जब एक नशे में धुत ट्रक चालक ने स्कूटी पर सवार कोलारस के व्यवसायी धर्मेंद्र लेबा वाले के पुत्र अंकित को बेरहमी से रौंद दिया।

हादसा इतना भीषण था कि अंकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया इस दर्दनाक घटना से कोलारस में शोक का माहौल है. मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने जैसी तैसे भीड़ पर काबू पाया और युवक के शव को पीएम के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बुधवार की सुबह युवक के शव का पीएम किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार कोलारस निवासी धर्मेंद्र गुप्ता लेवा वाले के एक लोटे पुत्र अंकित गुप्ता जगतपुर से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे तभी उत्सव वाटिका के पास बस स्टैंड से जगतपुर की ओर आ रहे ट्रक चालक ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा घटना इतनी खतरनाक हुई कि स्कूटी सहित युवक ट्रक के अगले पहिया के नीचे आने से युवक की  मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना करीब 06 बजे के बाद की है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में रखना दिया है जहां बुधवार की सुबह युवक के शव का पीएम किया जाएगा मामला पंजीबद्ध कर ट्रक चालक सहित ट्रक को कोलारस पुलिस थाने में रखवा दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म