कोलारस - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के केम्पस में मॉ के नाम पेड लगाए कार्यक्रम मुख्य अतिथि रूप में भाजपा के वारिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ओ०पी० भार्गव अध्यक्षता सेवा निवृत जिला स्वास्थ्य अधिकारी एच०ब्ही० शर्मा ने द्वारा की गई ।
केम्पस में पेड़ लगाए गएं जिनमें ट्री गार्ड भी सुरीक्षा की दृष्टि सें लगाए गए पाँच पेड़ मॉ के नाम सें हीं लगाए गए जिनकी देखरेख की जिम्बेदारी छोटे बच्चों को सौपी गई जिनमें कु यशस्वी शर्मा एवं कु सुरोही जैन ने ली ।
वृक्षारोपण करने वालों में डॉ प्रियंवदा त्रिवेदी आयुवैदिक चिकित्सा अधिकारी मेडीकल अफिसर डॉ इंद् जैन डॉ सौम्या पराशर डॉ चिंकी जैन उमेश शर्मा सुधा मिश्रा ने भगीदारी निभाई कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रियंवदा त्रिवेदी द्वारा किया गया ।
Tags
Kolaras