कोलारस - कोलारस नगर में मंगलवार की शाम धर्मेंद्र गुप्ता गल्ला व्यापारी के इकलौती पुत्र की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो जाने के बाद व्यापारियों ने प्रशासन से नगर के अतिक्रमण हटाने की मांग की जिस पर प्रशासन ने बुधवार की सुबह होते ही कोलारस नगर के मुख्य मार्ग पर दोनो साइड के अस्थाई अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जिसमे राजस्व अधिकारी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार सचिन भार्गव, मुख्य नगर परिषद अधिकारी सीएमओ संजय श्रीवास्तव, कोलारस पुलिस थाना प्रभारी रवि चौहान एवं पुलिस बल के द्वारा बुधवार की दोपहर से देर शाम तक प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से चूना की लाइन डालकर नगर के मुख्य मार्ग पुरानी एबी रोड, मैन चौराहे से जगतपुर चौराहे तक अतिक्रमण का अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जिससे नगर के प्रमुख मार्ग के सफाई होने से रोड़ का चौड़ीकरण दिखाने लगा नगर के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण के चलते लगने वाले जाम एवं सड़क हादसो को रोकने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान एवं दिन के समय भारी लोडिंग बाहनो के प्रवेश पर दिन में रोक लगाने की आवश्यकता है।
अतिक्रमण अभियान के उपरांत देर शाम कोलारस विधायक महेंद्र यादव द्वारा कोलारस महाविद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें राजस्व के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
Kolaras