सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के थाना इन्दार पुलिस द्वारा सिघारई माता मंदिर मे दानपेटी से चोरी करने वाले आरोपी गोपाल लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, चोरी के 7360 रु बरामद किये।
दिनांक 01.06.25 को फरियादी के द्वारा माता मंदिर सिघारई की दानपेटी से पैसे चोरी होने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना इन्दार पर प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान थाना इन्दार पुलिस द्वारा घटना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर चोरी के आरोपी गोपाल लोधी पुत्र पहलवान लोधी उम्र 35 साल निवासी ठाटी थाना इन्दार को गिरफ्तार कर दानपेटी से चोरी की गई रकम 7360 रूपये बरामद किये गये।
उक्त सराहनीय कार्य मे उ.नि. दिनेश सिंह नरवरिया थाना प्रभारी इन्दार, सउनि बजंरग सिंह जादौन ,प्र.आर. जितेन्द्र सिंह जाट, आर.सुनील भील, आर. कमल जामौद, आर.रिकूं माहौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags
Shivpuri