सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा तीन नावालिग बालको को महज दो घण्टे में तलाश कर परिवारजनों को सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 28.06.25 को सूचना प्राप्त हुई कि तीन नावालिग बच्चे मनियर से बिना बताये कहीं चले गये है जो सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी एवं तीनों नावालिग वालकों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जाकर तलाश की गईं तो तीनों बच्चे घूमते हुये पिछोर चले गये जिन्हे पिछोर से दस्तयाब किया गया एवं पूछताछ करने पर उन्होंने घूमते हुये मर्जी से चले जाना बताया जिन्हे उनके परिवारजन को सौंपा गया।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, उनि. सुमित शर्मा, उनि. शिखा तिवारी, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 161 सोमवीर जाट की विशेष भूमिका रही।
Tags
Shivpuri