शिवपुरी - इस सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समग्र ईकेवाईसी और खाद वितरण की समीक्षा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन और समय सीमा पत्रों सहित अंतर्विभागीय विषयों पर भी चर्चा की गई और सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से लेते हुए निराकरण के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं सीएम हेल्पलाइन के मामले में अपने अधीनस्थ कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की मॉनिटरिंग करें अधिकारी स्वयं शिकायत देखे कोई भी जवाब ऐसा ना भरा जाए जो गलत हो, जिन मामलों में तत्काल निराकरण किया जा सकता है उसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें। इसके अलावा सामग्री ईकेवाईसी में भी जिले की रैंकिंग में सुधार की आवश्यकता है।
उन्होंने बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक, शिक्षा विभाग को भी इस अभियान में सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए हैं इन विभागों के अधीनस्थ बड़ा अमला है अपने अमले को निर्देशित करें और सभी की समग्र ई केवाईसी होना चाहिए।
बैठक में खाद वितरण की भी समीक्षा की और कृषि विभाग मार्कफेड, सहकारिता विभाग और सहकारी बैंक के अधिकारियों को निर्देष दिए हैं अभी एनपीके खाद की रैक जिले को मिलेगी जिसे सभी सहकारी समितियां में पहुंचाया जाएगा समितियों के माध्यम से भी वितरण होगा इसके अलावा जिले में आज यूरिया की रैक प्राप्त हुई है जिसमें शिवपुरी डबल लॉक केंद्र पर 75 मीट्रिक टन, कोलारस डबल लॉक केंद्र पर 50 मीट्रिक टन, बदरवास 50, और 9 समितियों पर 225 मीट्रिक टन खाद पहुंचेगा। खाद वितरण केंद्रों पर पूरी व्यवस्था के साथ खाद वितरण किया जाए, कहीं कोई अव्यवस्था ना हो।
Tags
Shivpuri