शिवपुरी - जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह आज मानस भवन शिवपुरी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जनपद अध्यक्ष शिवपुरी हेमलता रावत, पूर्व विधायक रमेश खटीक, भाजपा जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तरीय समापन समारोह के सीधा प्रसारण को उपस्थित जनसमूह ने देखा एवं सुना कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्लित कर किया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने संबोधित करते हुए जिले में जल संरक्षण हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेत तालाब निर्माण, कुएं, बावड़ियों एवं नलकूपों का जीर्णोद्धार किया गया है।
जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत ने जल संरक्षण के साथ ही जल संरचनाओं की सुरक्षा पर जोर देते हुए अपील की कि बरसात के जल को रोकते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें ताकि बच्चों की दुर्घटनाओं को रोका जा सके जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि जल संरक्षण हेतु जनसहभागिता आवश्यक है उन्होंने पौधरोपण को पर्यावरण संरक्षण का अनिवार्य हिस्सा बताया।
भाजपा जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने कहा कि जिले में जल गंगा अभियान के अंतर्गत सराहनीय कार्य हुए हैं उन्होंने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधरोपण करने का आह्वान किया।
पूर्व विधायक रमेश खटीक ने जल संरक्षण को भावी पीढ़ियों के लिए धरोहर बताया और कहा कि पौधरोपण से वर्षा की मात्रा बढ़ेगी जिससे जल संरक्षण की दिशा में और अधिक सफलता मिलेगी।
कोलारस विधायक महेन्द्र यादव ने कहा कि शासन द्वारा संचालित अभियानों में आम नागरिकों की भागीदारी से ही सफलता मिलती है उन्होंने सभी नागरिकों से जल संरक्षण के प्रयासों में सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में जल संरक्षण के कार्य में सक्रियता से कार्य करने वाले जलदूत तथा जल दीदीयों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों का अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया।
Tags
Shivpuri