त्यौहार भाईचारे का प्रतीक और एक दूसरे को जोड़ने का माध्यम हैं, शांति एवं सद्भावना के साथ मनाएं त्यौहार - कलेक्टर - Shivpuri

शिवपुरी - 7 जून को ईद का त्यौहार है और यह ईद का यह त्यौहार शांति एवं सद्भावना के साथ मनाया जाए इसमें सभी नागरिकों की अहम भूमिका होती है समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा जब कोई बात लोगों तक पहुंचाई जाती है तो उसका प्रभाव पड़ता है इसी उद्देश्य से शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई और बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहार का उद्देश्य एक दूसरे को जोड़ना और भाईचारे की भावना स्थापित करना है और इसी भावना के साथ हम सभी पर्व मनाए ईद के अवसर पर पानी, बिजली, साफ सफाई और यातायात व्यवस्था आदि को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा जो कार्यवाही की जाना है उसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि ईद के अवसर पर मस्जिद न्यू ब्लॉक मरकज छावनी शिवपुरी पर सुबह 7:30 बजे, मस्जिद ईदगाह झांसी रोड पर सुबह 8:00 बजे और मस्जिद  सूबात ए बी रोड शिवपुरी पर सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की जाएगी। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाए किसी प्रकार की कोई सांप्रदायिक हिंसा उत्पन्न करने वाली भड़काऊ पोस्ट यदि संज्ञान में आती है तो कोई भी उसकी जानकारी दे सकते हैं किसी भी कारण से कोई सांप्रदायिक वैमनस्य का वातावरण निर्मित नहीं होना चाहिए यातायात की टीम भी अलर्ट मोड पर काम करेगी शहर के थाना प्रभारी द्वारा टीम के साथ शहर में फ्लैग मार्च भी निकल जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म