शिवपुरी - कोष एवं लेखा विभाग द्वारा शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आई.डी. से किया जाना एवं शासकीय सेवकों का वेतन भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली से किए जाने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीनस्थ कार्यालय में कार्यरत समस्त शासकीय सेवकों का समग्र ईकेवाईसी होना चाहिए।आईएफएमआईएस में समग्र आई.डी. की प्रविष्टि एवं सत्यापन के पूर्व समस्त शासकीय सेवकों द्वारा उनकी समग्र आई.डी. आधार से लिंक हो, जिस बैंक खाते में वेतन प्राप्त हो रहा है उस बैंक खाते को भी अनिवार्य रूप से आधार से लिंक किया जाये।
आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र कि उनके अधीन कार्यरत समस्त शासकीय सेवको की ईकेवायसी पूर्ण की जा चुकी है, के अनुसार ही संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी का माह जून 2025 का वेतन आहरित किया जाएगा।
Tags
Shivpuri