सागर शर्मा शिवपुरी - कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अयोजित परीक्षा में शिवपुरी निवासी सौरभ दुबे उम्र 25 वर्ष पुत्र राम वावू दुवे (खजूरी)का चयन केन्द्रीय सचिवालय सेवा, नई दिल्ली, भारत सरकार (central secretariat services) में Section Officer के पद पर हुआ है। इसके पहले सौरभ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उज्जैन में कार्यरत थे गौरतलब है कि सौरभ के बड़े भाई गौरव दुबे भारतीय स्टेट बैंक अशोकनगर मुख्य शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
इस उपलब्धि पर व्रांम्हण समाज एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए वधाई दी।
Tags
Shivpuri