अपहृता नाबालिक को सरन्नौद थाना पुलिस ने सुरक्षित ढूढकर कर परिजनों को सौंपा - Shivpuri


शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के थाना रन्नौद पुलिस द्वारा अपराध क्र. 91/25 में आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक अपहृता को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस अवनीत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रन्नौद के अपराध क्र. 91/25 धारा 137(2) बीएनएस में दिनाँक 23.05.2025 को गुम हुई नाबालिक बालिका उम्र 16 साल निवासी इचौनिया को आज दिनाँक 03.06.2025 को दस्तयाब किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान , सउनि दशरथ सिंह राजपूत , सउनि ब्रजमोहन सैलर, प्रआर 198 अख्तर खान , आर. 716 दीपक तोमर , आर. 191 वकील गुर्जर एवं महिला आर. 457 कृष्णा पाल , आर. 383 रणवीर सिंह यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म