जनसुनवाई में एफडी की राशि न मिलने की समस्या लेकर पहुंची बुजुर्ग महिला, कलेक्टर ने तत्काल कोऑपरेटिव बैंक सीईओ को दिए निर्देश - Shivpuri




शिवपुरी - शिवपुरी जिले में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है और जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर कई आवेदक पहुंचते हैं। इस मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट में शिवपुरी की निवासी बुजुर्ग महिला पहुंची, जिन्होंने अपनी समस्या बताई कि बैंक ने एफडी तोड़कर पैसे देने से इनकार किया है और 6 दिन बाद उनकी पोती की शादी होना है। बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी से इसमें मदद के लिए कहा, तब तत्काल कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने इस आवेदन के निराकरण के लिए सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए।
 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी बैंक आर एस भदौरिया ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बैंक शाखा में जानकारी ली गई। तब यह सामने आया कि बुजुर्ग महिला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी की किसी भी संबंधित शाखा की खाताधारक नहीं है। जबकि महिला का पुत्र परमाल शिवहरे सहकारी बैंक शाखा शिवपुरी का खाताधारक है जिसने अक्टूबर 2024 में 5 लाख रुपए की एफडी बैंक शाखा शिवपुरी में बनवाई थी और खाताधारक द्वारा समय पूर्व भुगतान मांगा गया है। जबकि परिजन एफडी भी साथ लेकर बैंक में नहीं पहुंचे थे। 

जनसुनवाई में ही आवेदन के साथ बुजुर्ग महिला पहुंची तब यह मामला संज्ञान में आया। इसमें अभी एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। अमानतदार की मांग अनुसार अतिरिक्त राशि भी बैंक द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जनसुनवाई में आज 17 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें 8 लाख की राशि का भुगतान के निर्देश कोऑपरेटिव बैंक सीईओ को दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म