पिछोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही रात्रि गश्त के दौरान 06 स्थायी वारंटीओ को किया गिरफ्तार - Pichhore

पिछोर - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले थाना पिछोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही रात्रि गश्त के दौरान 06 स्थायी वारन्टी गिरफ्तार किये गये।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा स्थाई वारंटी तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03.07.25 को रात्रि गश्त के दौरान थाना पिछोर पुलिस की टीम द्वर्ण धातृनीय न्यायालय से जारी किये गये स्थायी गिरफ्तारी वारन्टीयों की तलाश की गई जिए अगल अलग स्थानो से कुल 06 स्थायी वारन्टी गिरफ्तार किये गये ।

गिरफ्तार सुदा स्थायी गिरफ्तारी वारंटी 1. अजय सिंह जाटव पुत्र किशनलाल जाटव उम्र 24 साल 2. हरप्रसाद जाटव एवं किशनलाल जाटव उम्र 27 साल
निवासी गण राजामहादेवमोहल्ला पिठार 3. धनीराम पुत्र रामदास जाटव उम्र 45 साल निवासी ग्राम बजटपुरा राजामहादेव लोधी पुत्र लखन लोधी उम्र 27
हल्ला पिछोर 4. केदार ग्राम राजपुर एवं 5. अमरचंद पुत्र
खलक सिंह बाढ़ई उम्र 28 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर 06. राममिह पुत्र निर्भी लोधी उम्र 55 साल निवासी खैरवाम ।

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरी, जितेन्द्र सिंह मावई उनि अजय मिश्रा, सउनि जहान सिह, सउनि कमल सिंह बजारा, आर.957 देशराज गुर्जर, आर. 425 धर्मेन्द्र लोधी, आर. 757 जयेन्द्र गुर्जर व आर. 590 बचान सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म