50 लाख 02 कंट्रोल में बदरवास जनपद अध्यक्ष के पाला बदलने की खबर के बाद बुधवार को पुलिस की सुरक्षा में जनपद की बैठक - Shivpuri


शिवपुुरी - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बदरवास जनपद पंचायत की अध्यक्ष चुनाव के बाद से लेकर चंद दिन पूर्व तक पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव अलावदी वाले एवं शुशपाल सिंह यादव सिंगाखेड़ी वालो के पाले में बदरवास जनपद पंचायत की अध्यक्ष मीरा बाई का नाम गिना जाता था किन्तु जून माह में हुई बडी डिलिंग के बाद बदरवास  जनपद पंचायत के अध्यक्ष मीरा बाई के पाला बदलने की खबर सामने आई उसके बाद बुधवार को बदरवास जनपद पंचायत में आम सभा की बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें पहली बार बैठक के दौरान बाहर पुलिस की सुरक्षा देखने को मिली लोगो को अंदेशा था कि पूर्व के पाले बाले लोग कहीं बैठक के दौरान हंगामा खड़ा न कर दे जिसके चलते कोलारस विधायक महेन्द्र यादव के समर्थक माने जाने वाले बदरवास भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव द्वारा पुलिस सुरक्षा में बुधवार को आम सभा की बैठक संपन्न कराई।



बदरवास जनपद के चुनाव के दौरान कोलारस विधायक समर्थक बेड़िया परिवार ने जनपद अध्यक्ष के लिये पूरी तागत झोकी किन्तु उन सब के बाद भी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव अपने विशेष प्रयासों से शुशपाल सिंह यादव की समर्थक मीरा बाई परिहार को जनपद सदस्य से अध्यक्ष तक बनाने में कामयाव हो पाये उसी समय से दोनो खैमों में बदरवास जनपद अध्यक्ष को लेकर खीचतान चली आ रही थी जिसे पिछले माह जून में बड़ी डिलिंग करते हुये 50 लाख के निर्माण कार्य एवं 02 कंट्रोल दिलवाने का भरोसा देकर बदरवास जनपद अध्यक्ष का पाला पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव को छोड़कर बदरवास भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव के पाले में बदरवास जनपद अध्यक्ष के जाने की खबर सामने आई जिसके बाद मीडिया जगत में तरह - तरह की खबरें चलने लगी उसी बीच बुधवार को बदरवास जनपद पंचायत में सभी जनपद सदस्यों के साथ जनपद पंचायत में आम सभा की बैठक का आयोजन रखा गया बैठक में पूर्व अध्यक्ष समर्थक के विवाद पैदा करने की अफवाहों के चलते बदरवास पुलिस को बैठक के दौरान मौजूद रहने के निर्देश आला अधिकारियों द्वारा दिये गये बदरवास जनपद पंचायत में चुनाव के बाद पहली बार जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर पुलिस की सुरक्षा के बीच जनपद पंचायत की बैठक बुधवार को शांति पूर्वक सम्पन्न होने की जानकारी प्राप्त हुई है पूर्व अध्यक्ष के पाले के लोगो के द्वारा विवाद का अंदेशा वर्तमान अध्यक्ष के समर्थकों को सता रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म