हीरो कंपनी के लिए कैम्पस सिलेक्शन परीक्षा 7 जुलाई को आई.टी.आई. शिवपुरी में आयोजित होगी - Shivpuri


शिवपुरी - विश्व की सबसे बड़ी 2-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (हरिद्वार प्लांट, उत्तराखंड) द्वारा शासकीय आई.टी.आई. शिवपुरी में 7 जुलाई सोमवार को प्रातः 9:30 बजे कैम्पस सिलेक्शन परीक्षा आयोजित की जायेगी।

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था के प्राचार्य आलोक श्रीवास्‍तव ने बताया कि अभ्‍यर्थी के पास 10वीं, आईटीआई (एनसीवीटी या एससीवीटी) पास एवं अभ्‍यर्थी ने आईटीआई वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में उत्‍तीर्ण की हो, आयु 18 से 26 वर्ष तक होना चाहिए, आईटीआई कैंपस सेलेक्‍शन परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं। 

उन्‍होंने बताया कि पुरूष अभ्‍यर्थी फिटर, वेल्‍डर, मशीनस्‍ट, टर्नर, एमएमवी, ट्रेक्‍टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन एवं इलेक्‍ट्रोनिक मैकेनिक ट्रेड में आवेदन कर सकते हैं।

इसी प्रकार महिला अभ्‍यर्थी फिटर, वेल्‍डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्‍ट, टर्नर, पैंटर, एमएमवी, ट्रेक्‍टर मैकिनिक, डीजल मैकेनिक इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मैकेनिक, इंस्‍ट्रूमेंट मैकेनिक, आरएसी, वायरमैन, पीपीओ, शीट मैटल, मैकेनिक एग्रीकल्‍चर, मैकेनिक एयर कंडीशन एवं कोपा ट्रेड के लिए आवेदन कर सकती हैं इन सभी पद हेतु सैलेरी 17936 रूपए मासिक से स्‍टार्ट होगी एवं सा‍थ ही कैंटीन, यूनीफॉर्म/शूज, मेडीकल इंश्‍योरेंस आदि जॉब वेनिफिटस भी  मिलेगा।

वेतन एवं सुविधाओं में कंपनी वेतन: मासिक CTC ₹23,626, इन-हैंड वेतन ₹16,387 (पीएफ व ई.एस.आई. सहित) रहेगा जबकि प्रशिक्षु (Apprentice) वेतन लगभग ₹17,936 प्रतिमाह रहेगा कैंटीन, यूनिफॉर्म/शूज़, मेडिकल इंश्योरेंस आदि सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे फ्रेशर्स के लिए प्रारंभ में 1 वर्ष का निश्चित अवधि अनुबंध रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म