प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को मिले लेवटॉप विधायक यादव ने दी बधाई - Kolaras



कोलारस - शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोलारस ( सांदीपनी ) में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत विद्याथियो को लेप टाप प्रदाय का सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे छात्र छात्राए को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मिण्टो हॉल भोपाल से सीधा प्रसारण कराया गया जिसमे प्रदेश के 94 234 विद्यार्थियों को लेपटॉप की राशि वन क्लिक के माध्यम से खातें में अंतरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक महेद्रसिह यादव जिला शिक्षा प्रकोष्ठ सहसंयोजक ओ ० पी० भार्गव विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राहुल भार्गव  प्राचार्या राकेश कुलश्रेष्ठ  वीआरसीसी केपी जैन संकुल प्राचार्य विवेक महेद्रा शिक्षक शिक्षिकाए छात्र छात्राए मौजुद रहे । विधायक यादव ने छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहाँ कि छात्राओं ने छात्रों की अपेक्षा अधिक लेपटॉप लिए है छात्राओं ने 60% एवं छात्रों ने 40 प्रतिशत लिए है।

छात्रों को भी मेहनत कर अपना प्रतिशत बढाना चाहिए आज विधानसभा के कोलारस में प्रतिभाशाली चयनित छात्र सरकारी स्कूल  157 एवं प्राईवेट 94 है एव बदरवास सरकारी स्कूल के चयनित सरकारी 186 एवं प्राइवेट 132 है । प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 94234 मेधावी छात्र छात्राओं के खाते में एक साथ एक क्लिक में 25 हजार रुपये की राशि प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ के खाते में पहुॅचाई है । छात्रों से कहाँ मेहनत कर अगले वर्ष छात्राओं के बरावर लेवटॉप आपको लेना है । यादव ने छात्र छात्राओ से परिचय जाना साथ ही बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन सतोष शर्मा ने किया

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म