कोलारस - कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत तिहलन फसलों को बढावा देने के उद्देश्य से सोयावीन कलस्टर योजना के अन्तर्गत 500 हेक्टर चयनित क्षेत्र में ग्रामों में कृषकों को 2 बीघा से 5 बीघा तक सोयावीन बोवाई के लिए दिया गया।
सर्वप्रथम विधायक महेंद्र सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष भरतसिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष मंगल कुशवाह, वरिष्ठ भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव का वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पवन द्विवेदी एवं कर्मचारियो ने स्वागत किया विधायक यादव ने किसान भाईयों को सवोदित करते हुए कहाँ सरकार ने अच्छा वीज दिया है इसे खेतों में जाकर वोए ।
कृषि विभाग के अधिकारी इसे खेतों में जाकर जॉच करें कि वीज का सद उपयोग हुआ है नहीं सरकार ने किसानों के निशुल्क वीच दिया है केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के लिए खेती के लिए अनेक सुविधाए दे रही है यादव ने कहाँ किसान कृषि विभाग से सलाह ले कि इस मौसम में कोन से फसल उपयुक्त रहेगी सरकार ने प्रत्येक तहसील स्तर पर कृषि प्रयोगशालाए स्थापित की है।
किसान खेत की मिट्टी की जॉच कराए खाद किस प्रकार बनाया जाता है उसकी सलाह कृषि विभाग से ले जिससे मिट्टी उपजाऊ बने एवं हम पैदावार अधिक ले सके इस मौके करमई, पाली राजगढ किसान एवं महिलाए कृषक एवं कृषि विभाग आदिमराम राजे वैभव पाठक राहुल दुवे मौजुद रहे।
Tags
Kolaras