भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे हेमंत खंडेलवाल - MP News


मध्यप्रदेश भाजपा के नये अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो गई है भाजपा आलाकमान व संघ की ओर से आये पसंदीदा नाम हेमंत खंडेलवाल को सर्वप्रिय माना जा रहा है हेमंत खंडेलवाल ने अपना नामांकन आज भाजपा कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी के सामने प्रस्तुत कर दिया है
हेमंत खंडेलवाल बैतूल के रहने वाले हैए वह वहां के सांसद रह चुके है व अभी वर्तमान में विधायक भी है। हेमंत खंडेलवाल को संघ व भाजपा की विचारधारा बचपन से ही मिली हैं उनके पिता विजय खंडेलवाल भी बैतूल के सांसद रह चुके हैए वह मध्यप्रदेश के प्रमुख भाजपा नेताओं में से एक रहे है वह कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष है और उन्हें संघ के सुरेश सोनी जी का आर्शीवाद प्राप्त है वहीं मुख्यमंत्री डाण् मोहन यादव की पसंद सूची में वह टाप पर रहे हैं। 

सांध्यदेश ने दी सबसे पहले खबर
भाजपा नेता हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की संभावना सांध्यदेश ने जाहिर की थी इसी क्रम में आज हेमंत खंडेलवाल के इकलौते नामांकन के साथ स्पष्ट हो गया कि संघ की पसंद हेमंत खंडेलवाल ही भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म