इन्दार पुलिस द्वारा फरार चल रहे आरोपीगण राजा नट एवं चन्दू यादव को किया गिरफ्तार - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले थाना इन्दार द्वारा अपराध क्रमांक 88/25 मे फरार आरोपीगण राजा नट एवं चरनजीत उर्फ चन्दू यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

दिनांक 22.04.2025 को फरियादी कृष्णपाल सिंह S/O राजाराम सिंह यादव उम्र 45 वर्ष निवासी इमलोदा ने सीएचसी बदरवास मे घायल हालत मे आरोपियो के विरूध्द माँ बहन की अश्लील गालियाँ देने व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लेख कराई थी रिपोर्ट पर देहाती नालसी 0/25 लेख कर असल अपराध क्रमांक 88/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया मजरूब की मेडीकल रिपोर्ट मे चोट धारदार हथियार से पहुँचाई जाकर गम्भीर घटना घटित करने से प्रकरण मे धारा 117(2),118(1),118(2) बीएनएस ईजाफा की गई।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे बढ़ रहे गंभीर अपराधों मे आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी कोलारस अवनीत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना इन्दार द्वारा आज दिनांक 03.07.25 को अपराध सदर के फरार आरोपीगण 01.राजा नट पुत्र ताहिर नट उम्र 24 साल, 02. चन्द्रजीत उर्फ चरनजीत उर्फ चन्दू पुत्र वीरसिंह यादव उम्र 23 साल निवासी गण रूप नगर गल्ला मण्डी के सामने ईसागढ थाना ईसागढ जिला अशोकनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 

इनकी रही भूमिका - थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि जयनारायण, प्रधान आरक्षक वहीद खां, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह जाट, आरक्षक आलोक मीणा , आरक्षक भंगू भिलाला।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म