मोहर्रम के त्यौहार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेटों की लगाई ड्यूटी - Shivpuri

 
शिवपुरी - रविवार को मोहर्रम का त्यौहार है। उक्त पर्व के दौरान शिवपुरी जिलांतर्गत कानून व्यवस्था बनाये रखने 7 जुलाई तक कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।

अपर जिला दण्डाधिकारी दिनेश चंद्र शुक्ला ने द्वारा बताया गया कि अनुविभाग करैरा, कोलारस, पोहरी एवं पिछोर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी उक्त पर्व के दौरान अपने-अपने अनुभाग की कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रभारी रहेंगे व अपने स्तर से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, राजस्व निरीक्षक व पटवारियों की ड्यूटी लगाकर वस्तुस्थिति से समय-समय पर अवगत करायेंगे। प्रभारी तहसीलदार / कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ भूषण शर्मा की ड्यूटी थाना कोतवाली एवं फिजीकल अंतर्गत आने वाले स्थानों पर, नायब तहसीलदार /कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवम उपाध्याय की ड्यूटी थाना देहात अंतर्गत आने वाले स्थानों पर एवं नायब तहसीलदार /कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अनिल धाकड़ की ड्यूटी ताजियों के चल समारोह के दौरान एवं विसर्जन स्थल करबला पर लगाई गई है। 

उन्होंने बताया कि अनुपम शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी शहर अंतर्गत सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी रहेंगे तथा सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने अनुविभागीय दण्डाधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी समय-समय पर जिला दण्डाधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
समाचार क्रमांक 30/2025

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म