साथी शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मान
शिवपुरी - शिक्षक कभी रिटायर नही होता, शिक्षक समाज का एक ऐसा किरदार है जो शासकीय सेवा में रहते हुये शिक्षा की अलख जगाता है तथा अपनी अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण होने पर समाज की दशा एवं दिशा बदलने के कार्य में लगा जाता है वह देश हित को सर्वोपरि रखते हुये समाज व जन हित के कार्यों में समर्पित होकर समाज में पथ प्रदर्शक का कार्य करता रहता है यह बात शिक्षक ललित मोहन शर्मा के सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान उपस्थित प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया ने कही। समारोह का आरम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं पूजा अर्चना कर किया गया शिक्षक ललित मोहन शर्मा ने साथी शिक्षकों को संबोधित करते हुये कहा कि सेवा के दौरान मुझे साथी शिक्षकों का भरपूर सहयोग एवं स्नेह मिला जो मुझे हमेशा संबल प्रदान करता रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि मृदुभाशी शिक्षक ललित मोहन शर्मा जी ने सेवा में रहते हुए जो निष्ठा एवं कर्मठता के साथ अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन किया है वह अनुकरणीय है।
हम सभी उनके दीर्घायु होने व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं मंचाशीन नवीन सीएसी अमित सिरोठिया ने भी इस अवसर पर सभी को संबोधित किया व शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित की माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक भूपेन्द्र धाकड़ ने भावविभोर होकर कहा कि विद्यालय परिवार आपके कार्यों को सदैव याद रखेगा आपकी कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है आपकी सेवानिवृत्ति पद से हो रही है दायित्वों से नही आपका मार्गदर्शन हमेशा अपेक्षित रहेगा।
इस अवसर पर शिक्षक दयानंद वर्मा, एवं मनोज बाथम ने भी शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे शुभकामानाएं प्रेषित की समारोह में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह भी उपस्थित रहे सेवानिवृत्ति समारोह में उपस्थित शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा, दयानंद वर्मा, केशव नारायण शर्मा, विष्णु राठौर, मनोज भार्गव, उम्मेद रावत, लायकराम जाटव, ओमप्रकाश शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, राधे श्याम शर्मा, मनोज बाथम, नितिन राज कुशवाह, शिक्षिका श्रीमती नीतू सरैया, रेखा शाक्यवाल एवं आदि ने विद्यालय के छात्रों के साथ पुष्पगुच्छ, शाल श्रीफल भेंट श्री शर्मा का सम्मान किया व उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Tags
Shivpuri