कोलारस में नवीन फल, सब्जी मंडी का भूमि पूजन करेंगे विधायक रघुवंशी - Kolaras



कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व कोलारस विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत नवीन कार्यो के भूमि पूजन से लेकर लोकार्पण के कार्यक्रम में कई माह से जुटे हुये है क्योंकि अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है जिसकों लेकर सरकार से लेकर प्रशासनिक मशीनरी आचार संहिता के चलते किसी नवीन कार्य के प्रारम्भ होने में आचार संहिता रूकावट न बने इसी की तैयारियों में सभी लोग जुटे हुये है।

कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी 77 वर्ष के आजाद भारत में कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर बस स्टैंड का भूमि पूजन कर चुके है कार्य प्रारम्भ में कुछ प्रशासनिक स्वीकृतियां रूकावट बनी हुई है जिसके चलते भूमि पूजन के बाद बस स्टैंड का कार्य अभी प्रारम्भ नहीं हो सका है कोलारस में वर्षो पुराने बस स्टैंड के साथ पार्क के निर्माण का भी विधायक रघुवंशी अगस्त माह में ही भूमि पूजन कर चुके है इसी क्रम में 25 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 02 बजे कृषि उपज मंडी कोलारस में नवीन फल एवं सब्जी मंडी के साथ नवीन टीन सेट निर्माण का भी भूमि पूजन कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी शुक्रवार को करेंगे जिसके लिये भाजपा नेताओं से लेकर कोलारस के व्यापारी, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार करेंगे कोलारस में बस स्टैंड से लेकर पार्क एवं सब्जी मण्डी की मांग वर्षो से चली आ रही थी आजाद भारत के 77 वर्ष के कार्यकाल में कई विधायक, मंत्री रहे किन्तु जनहित से जुड़ी कोलारस की समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया रघुवंशी ने कोलारस नगरीय क्षेत्र में विकास के क्षेत्र में किये गये कार्यो का विधानसभा के चुनाव में कोलारस नगर से पूर्व की तरह लाभ वोटो के रूप में मिल सकता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म