कोलारस एस.डी.एम.ने मतदाताओं को दिया मतदान जागरूकता संदेश - Kolaras

कोलारस - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार 02 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक  दिव्तीय विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य व जागरूक वाहन के माध्यम से मॉक पॉल द्वारा डेमो मतदान करवाकर मतदाता जागरूक अभियान विधान सभा क्षेत्र 27, कोलारस अंतर्गत प्रगति पर है।

कोलारस अनुविभागीय अधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मोतीलाल अहिरवार द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम अनुसार विधानसभा 27, कोलारस क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केंद्रों में 18 बर्ष पूर्ण युवक/ युवतियों के, नवागत शादी से आयी महिलाओ के, अन्य क्षेत्र से बसे वैध नागरिकों के  मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य प्रगति पर जिसके लिए बी.एल.ओ. वार्डो व गांवों में जा जाकर सतत दायित्व का निर्वहन कर रहे है। साथ मे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण कर अपने अपने दायित्व  निभा रहे है।विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व अधिक से अधिक मतदाताओ द्वारा मतदान करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता वाहन एवं मास्टर ट्रेनरो के मार्गदर्शन में EVM मशीन द्वारा डेमो मतदान करवाकर रूट चार्ट अनुसार गांव - गांव  जाकर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। एक दिवस पूर्व गाँवो का रुट चार्ट तैयार कर सूचना जमीनी स्तर तक प्रेषित की जा रही है रुट क्षेत्र  अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक, पटवारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, आशा कार्यकर्ताओ, का दायित्व तय किये है कि जागरूक वाहन पहुँचने से पूर्व मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित कर मतदान के प्रति प्रेरित करे।
रविवार 06 अगस्त को मतदाता जागरूक वाहन  रुट चार्ट क्षेत्रो के गाँवो में रवानगी से पूर्व कोलारस बस स्टैंड पर एस. डी. एम. अहिरवार द्वारा  मतदान के प्रति जागरूकता हेतु मास्टर ट्रेनरो के मार्गदर्शन में EVM मशीन द्वारा डमी मतदान करवाकर मतदाताओ को जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान खण्ड पंचायत अधिकारी अभिलाखसिंह,  कोलारस निर्वाचन प्रभारी आर.एल ओझा , मास्टर ट्रेनर जी.पी. शर्मा, शिवकुमार शर्मा, बी.एल.ओ. रघुवीर पाल,  राजीवसिंह चौहान , राजवीर यादव सहित स्थानीय मतदाताओ की सहभागिता रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म