सेक्टर अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक संपन्न - Shivpuri

सभी मतदान केंद्रों पर भौतिक सुविधाएं सुनिश्चित हो- एसडीएम अजय शर्मा

विधानसभा निर्वाचन को लेकर आयोजित बैठक में एसडीएम ने दिए निर्देश


शिवपुरी - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में करैरा अनुविभागीय अधिकारी अजय शर्मा ने आज तहसील सभागार करेरा में सेक्टर अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर 310 मतदान केंद्रों की प्रथक प्रथक समीक्षा की। जानकारी के अनुसार अनुविभाग करेरा में 310 मतदान केंद्र हैं जिन्हें 42 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी 42 सेक्टर अधिकारियों व सभी थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक में (एएमएफ) मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई।

जिसमें मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, भवन, पानी, शौचालय, फर्नीचर, रास्ता, विद्युत व्यवस्था आदि की विस्तार से समीक्षा की। सभी सेक्टर अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का गत दिवस भ्रमण कर मतदाता सूची का वाचन भी किया था, उसी को लेकर एसडीएम अजय शर्मा ने समीक्षा की। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि कहीं किसी मतदान केंद्रों के नाम में सुधार होना हो तो आप अपनी रिपोर्ट दे सकते हैं। उन्होंने पृथक से सभी थाना प्रभारियों के साथ आयोजित बैठक में बनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों की समीक्षा भी की। पिछले चुनाव की जानकारी भी संबंधितो से ली। थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की जानकारी दी। पिछले उपचुनाव में 107 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील थे जिनमें मगरोनी के दो वनरेबल मतदान केंद्र क्रमांक 15 एवं 16 की विस्तार से समीक्षा की। 

एसडीएम अजय शर्मा ने कहा कि ऐसे मतदान केंद्रों पर प्रभाव डालने वाले व्यक्तियों  को बॉन्ड ओवर की कार्रवाई सहित जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। परंतु जो प्रभावित हो रहे हैं उनको सुरक्षा देकर भय मुक्त मतदान करवाना हमारी और आपकी जवाबदारी है। सेक्टर प्रभारी, थाना प्रभारियों के साथ जाकर प्रभावितों के घर संपर्क कर उन्हें पूर्ण रूप से भय मुक्त करना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों से बढ़ाए गए व डिलीट हुए मतदाताओं की जनकारी लेते हुए कहा कि अनुपातिक रूप से नाम कम बढ़े है, और भी नाम बढ़ाए जाए। नाम बढ़ाने में आधार की अनिवार्यता नहीं है, इसके स्थान पर अन्य दस्तावेज लेकर नाम बढ़ाए जा सकते है। जो नाम निरस्त किए गए है, उन्हें विधिवत सूचित भी किया जाए। सभी मतदान केंद्रों पर साफ सफाई, पुताई, फर्नीचर, विद्युत, सहित संलग्न शौचालय को ठीक ढंग से संचालित किया जाना संबंधित भवन प्रभारी सुनिश्चित भी करें। कमी पाए जाने पर सेक्टर प्रभारी अपनी रिपोर्ट में उल्लेख करे। 

उल्लेखनीय है कि इस बार मतदान केंद्र क्रमांक 120 टोड़ा पवार जो पहले टोरिया खुर्द मे था, नया बनाया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 120 से सभी मतदान केंद्र परिवर्तित हुए हैं। 121 के बाद सभी मतदान केंद्र क्रमांक 1-1  बढ़ाए गए हैं। 1 से 120 मतदान केंद्र तक यथावत है। इस दौरान सेक्टर प्रभारियों ब थाना प्रभारियों ने अपने अपने सुझाव भी रखे।

बैठक में तहसीलदार करेरा कल्पना शर्मा, तहसीलदार नरवर अमित दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेरा ब्रह्मेंद्र गुप्ता, नगर निरीक्षक करेरा सुरेश शर्मा, नायब तहसीलदार ओ.पी.तिवारी, दृगपाल सिंह बैस, आशीष जैन, निर्वाचन सहायक आनंद जैन, प्रोग्रामर योगेश कुशवाह सहित सभी सेक्टर प्रभारी तथा करेरा, अमोला, दिनारा, सीहोर, नरवर, मगरोनी के थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
समाचार क्रमांक 88/2023   --00--

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म